New Hero Xtreme 125R: हीरो मोटोकॉर्प द्वारा भारतीय बाजार में एक New Hero Xtreme 125R बाइक को पेश किया गया है भारतीय बाजार की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसे काफी किफायती कीमत में पेश किया है वहीं कंपनी ने इस पर काफी बेहतरीन EMI ऑफर भी लगाया है जिसमें ग्राहक मात्र ₹5,999 का डाउन पेमेंट कर किफायती EMI में इसको खरीद सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आप सभी New Hero Xtreme 125R Specification & EMI Plan से जुड़ी जानकारियां विस्तार पूर्वक साँझा करने वाले है।
New Hero Xtreme 125R: Engine
दोस्तों हीरो द्वारा Xtreme 125R को अब 125 cc के सेगमेंट में लांच किया गया है, जिसमे आपको 124.7cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिलता है यह इंजन आधुकणिकता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो की Auto Engine Cut off फीचर्स के साथ आता है। Hero Xtreme 125R में लगा इंजन 8250 की rpm पर 11.4 bhp का अधिकतम पावर और 6000 की rpm पर 10.5 Nm का अधिकतम टार्क निकलता है.
New Hero Xtreme 125R: Performance
Xtreme 125R को हीरो द्वारा भारतीय रोड को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसमे आपको telescopic सस्पेंशन देखने को मिलता है। वही बैक में spring बेस्ड सिंगल सस्पेंनशन का प्रयोग किया गया है जिस से राइडर को काफी अच्छी राइडिंग मिलती है। इस बाइक को कंपनी द्वारा काफी लाइट वेट तरीके से डिज़ाइन किया गया है जिस से राइडर के हैंडलिंग को काफी बढ़िया सपोर्ट मिलता है।
![मात्र ₹5,999 देकर घर लाये New Hero Xtreme 125R, चुस्त फीचर्स से लैश, देखे पूरी रिपोर्ट](https://halkanews24.com/wp-content/uploads/2025/01/New-Hero-Xtreme-125R.webp)
New Hero Xtreme 125R: Top Speed & Mileage
124cc के साथ लांच किया गया इस बाइक में काफी बढ़िया टॉप स्पीड व माइलेज देखने को मिलता है। बात करे New Hero Xtreme 125R के टॉप स्पीड की तो इसमें आपको 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक टॉप स्पीड मिलता है। इसमें लगा 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन इस बाइक को काफी बढ़िया माइलेज प्रदान करती है। बता दे की New Hero Xtreme 125R में आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।
New Hero Xtreme 125R: Price In India
बात करे New Hero Xtreme 125R के कीमत की तो बता दे की यह बाइक आपको भरतीय बाजार में ₹99,500 की एक्स-शोरूम कीमत में लांच किया गया है। अब बात करे EMI प्लान की तो हीरो द्वारा इस बाइक पर काफी बढ़िया किफायती EMI उपलब्ध कराया गया है जिसमे आप अपने हिसाब से कुछ पैसा डाउन पेमेंट करके बाकि के अमाउंट का लोन करवा सकते है।
Read More:-
- सिर्फ ₹10,000 में Launch हुआ Redmi का दमदार Smartphone, 8GB RAM और 256GB Storage के साथ
- Hero जैसे स्टाइल के साथ मार्केट मे तबाही मचाने आया Bajaj Pulsar N250, देखिए शानदार कीमत
- जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में आया माइलेज का बाप, देखे Bajaj Discover 125
- Bullet का खटिया खड़ी करने आया Royal Enfield Classic 350 बाइक, मिलेगा बेजोड़ माइलेज
- मात्र ₹38,000 की फुल पेमेंट देकर घर लाइए प्रीमियम फीचर्स और शानदार माइलेज देने वाला Bajaj Pulsar N250, देखिए कीमत
- 50MP कैमरा, 12GB रैम तथा 256GB स्टोरेज के साथ आया Motorola Edge 50 Fusion, सस्ते कीमत पर खरीदे