KTM को धका-धक पलेगी New Yamaha R15 V5, बेहतरीन फीचर्स के साथ 55 kmpl का माइलेज

New Yamaha R15 V5: आजकल भारतीय बाजार में रेसिंग बाइको की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ते जा रही है, 2008 में पहली बार है Yamaha YZF-R15 को पेश किया गया था। तब से लोग इसके दीवाने हो चुके हैं कंपनी द्वारा इसके नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा रहा है। इसी बीच खबर मिली है कि यामाहा द्वारा भारतीय बाजार में New Yamaha R15 V5 को लांच किया जा रहा है जिसमें काफी नए व आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं वहीं इसका माइलेज भी काफी तगड़ा 55kmpl का होने वाला है तो आइये New Yamaha R15 V5 Specifications से जुड़ी खाश जानकारिया जानते है।

New Yamaha R15 V5: Engine

155cc इंजन के साथ लांच होने वाला यह बाइक काफी पावरफुल होने वाला है इसमें आपको सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है यह इंजन 6-स्टेप मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें आपको लिक्वेफाइड कूलिंग सिस्टम देखने को मिलता है वही यह इंजन 10,000 की rpm पर 18.1 bhp का अधिकतम पावर और 7,500 की rpm पर 14.2 Nm का अधिकतम टार्क पैदा करती है।

New Yamaha R15 V5: Performance

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो यह गाड़ी 150cc के सेगमेंट में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस निकाल कर देती है, जहां KTM द्वारा मात्र 35 kmpl का माइलेज मिलता है वही Yamaha R15 V5 आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकाल कर देती है। साथ ही कंपनी का दावा है की यह बाइक पहले गियर में 45 किलोमीटर प्रति घंटे तक रफ़्तार मात्र 8 सेकंड में पकर सकती है.

KTM को धका-धक पलेगी New Yamaha R15 V5, बेहतरीन फीचर्स के साथ 55 kmpl का माइलेज
KTM को धका-धक पलेगी New Yamaha R15 V5, बेहतरीन फीचर्स के साथ 55 kmpl का माइलेज

New Yamaha R15 V5: Mileage & Top Speed

टॉप स्पीड के मामले में New Yamaha R15 काफी अच्छा परफॉर्मेंस निकाल कर देती है बात करें कि इसके टॉप स्पीड कितना है तो यह गाड़ी 6 गियर में लगभग 145 किलोमीटर प्रति घंटे का रफ्तार तक जाती है हालांकि कंपनी के टेस्टिंग के दौरान New Yamaha R15 V5 की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक हासिल कर चुकी है। अब बात की जाए New Yamaha R15 V5 की माइलेज की तो इस बाइक में लगा आधुनिक इंजन आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का बेहतरीन माइलेज निकल कर देती है।

New Yamaha R15 V5: launch In India

अब बात की जाए लॉन्चिंग को लेकर तो यामाहा इंडिया ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय बाजार में New Yamaha R15 V5 को मार्च 2025 तक लांच किया जा सकता है।

New Yamaha R15 V5: Price In India

जैसा कि हमने आपको पहले बताया यह बाइक अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं की गई है इसलिए इसकी कीमत को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता परंतु कई बाइक विशेषागों की माने तो New Yamaha R15 V5 की एक्स शोरूम कीमत ₹1,95,000 के आसपास हो सकती है हालांकि इस पर अभी तक किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है।

Read More:-

Leave a Comment